इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने जनता से लगाई गुहार..

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर इरफान खान का बेटा बाबल आखिरकार उस जोन में पहुंच गया है जिसका डर था बाबल डिप्रेशन में चले गए हैं बाबिल का करियर शुरू ही हुआ है कुछ फिल्मों की वजह से उनकी काफी तारीफ भी हुई लेकिन अब बाबिल को डिप्रेशन का सामना करना पड़ रहा है खुद इरफान खान की पत्नी सुतापा को सामने आकर कहना पड़ा है कि उनका एक्टर बेटा बहुत परेशान है.

इरफान खान अपनी बेमिसाल एक्टिंग की छाप दुनिया भर पर छोड़कर गए हैं इरफान के निधन के बाद अब लेगासी संभालने की जिम्मेदारी बाबिल के कंधों पर है बाबिल सिर्फ 22 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया बाबिल ने पिछली कुछ फिल्मों में बढ़िया एक्टिंग की है लेकिन बार-बार लोग उन्हें इरफान से कंपेयर कर रहे हैं यह भार बाबिल नहीं उठा पा रहे इस मामले पर अब बाबिल की मां और इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकंदर को सामने आना पड़ा है.

एक इंटरव्यू में सुतापा ने कहा डिप्रेशन सिर्फ काम के कारण नहीं बल्कि पिता को खोने का भी है वह लगभग डिप्रेशन में चला गया है फिर ऊपर से यह तनाव और हर समय तुलना एक मां होने के नाते मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो वह काफी नाजुक है और उसमें किसी से लड़ने की क्षमता नहीं है उसके पिता काफी बहादुर थे और मैं भी हूं लेकिन जेनेटिक तौर पर कहीं से तो आया होगा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.

जब किसी स्टार के बेटे की तुलना उसके पिता से की गई हो बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी इसका शिकार हो चुके हैं लेकिन अभिषेक के सिर पर अमिताभ कहां था बाबिल पर जिम्मेदारियों का बोझ है कहीं ऐसा ना हो कि कि दबाव में बाबिल गलत रास्ते पर चल दें आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment