साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के घर खुशियों की बहार आई है नागा चैतन्य और शोभिता दुली पाला जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं ऐसे में जाहिर है कि हर कोई इस शादी के लिए बेहद एक्साइटेड है फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई नागा और शोभिता की शादी की फोटोस का इंतजार कर रहा है हालांकि इस बीच कपल की शादी से पहले की रस्मों की फोटो भी सामने आई हैं इन सबके बीच एक नाम भी बेहद सुर्खियों में है.
और वह है सामंथा का अब आप सोच रहे होंगे कि सामंथा रुत नागा की पहली वाइफ है तो जाहिर है कि उनकी दूसरी शादी के बीच वह सुर्खियों में रहेंगी ही लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं वह नागा की एक्स वाइफ नहीं बल्कि शोभिता की बहन है जी हां बल्कि हम जिसकी बात कर रहे हैं वह नागा की होने वाली साली यानी कि शोभिता की बहन सामंथा धुलिपाला है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं.
इस वीडियो में कि कौन है सामंथा पाला दरअसल सामंतापुरी पाला की छोटी बहन है इसके साथ ही अगर सामंतास मैक्स हेल्थ केयर के साथ एक सलाहकार के रूप में काम करती हैं मेडिकल ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में जानकारी मौजूद है सामंथा ने अपने एमबीबीएस की डिग्री डॉक्ट डीवाई से पूरी की है साल 2019 में पाटिल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पुणे और साल 2022 में उसी कॉलेज से रेडियो डायग्नोसिस में एमडी की है.
साल 2023 और 2024 में बार्सिलोना विश्वविद्यालय और रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट में कुछ फेलोशिप भी हासिल की है बता दें कि सामंथा भ्रूण और रेडियोलॉजी में भी स्पेशलिस्ट है वहीं आपको बता दें कि सामंथा की शादी हो चुकी है सामंथा की शादी साहिल गुप्ता से हुई है जो एक न्यूरोलॉजिस्ट है और यह दोनों दिल्ली में ही रहते हैं उम्मीद करती हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी.
