सिर से पांव तक सोने में लदकर नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं सोभिता धूलिपाला..

सुनहरी कांजीवरम साड़ी ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी सिर से पांव तक सोने के गहनों में लटकर नागा चैतन्य की दुल्हन बनी शोभिता तो दादा का पांचा पहन खूब जचे दूल्हे राजा नागा चैतन्य ससुर नागार्जुन ने परिवार में किया नई बहू का स्वागत तो आखिरकार साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार को नई बहू मिल गई है नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य 38 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं 2 साल की डेटिंग और सगाई के चार महीने बाद नागा चैतन्य और शोभिता धूली पाला ने जीवन साथी के तौर पर अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत कर दी है.

बुधवार 4 दिसंबर को पारंपरिक तेलुगु रीति रिवाज से सात फेरे लेकर नागा चैतन्य और शोभिता धूली पाला पति-पत्नी बन गए नागा चैतन्य और शोभिता का यह शुभ विवाह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में संपन्न हुआ परि और करीबी दोस्तों के बीच दोनों नेने भेरे लिए शोभिता और नागा चैतन्य की इस भव्य विवाह की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं खुद परिवार के मुखिया नागा अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बेटे की शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर परिवार में अपनी नई बहू का स्वागत किया परिवार में शोभिता का वेलकम करते हुए नागार्जुन ने अपनी पोस्ट में लिखा शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्ण रहा है.

मेरी प्यारे चाय को बधाई और प्रिय शोभना का परिवार में स्वागत है आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वाद को कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद देता हूं शादी के मौके पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला दोनों का ही लुक बेहद खास रहा अपनी शादी के मौके पर शोभिता टिपिकल साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजक तैयार हुई उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिसके साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी पहनी थी शोभिता सिर से पैर तक सोने के गहनों में लदी नजर आई.

शोभिता ने गले में नक्शी हारम माथे पर पपीड़ा कमर में नक्शी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे कानों में भारी झुमके और नाक में बुलक पहन शोभिता ने अपना लुक कंप्लीट किया था इस लुक में वह स्वर्ग से उतरी अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थी नागा चैतन्य और शोभिता ने माथे पर पेटा भी बांधा था जो कि तेलगु दुल्हा दुल्हन आमतौर पर शादी में बांधते हैं वहीं नागा चैतन्य का लुक भी खास रहा अपनी दूसरी शादी के मौके पर नागा चैतन्य ने आशीर्वाद के तौर पर अपने दादा अखने नहीं नागेश्वरा राव का पांचा पहना था जो कि एक तरह की धोती होती है.

शोभिता का लुक जितना भव्य था उतना ही सौम्य नागा चैतन्य का लुक रहा सादे से लुक में भी नागा चैतन्य बेहद खूबसूरत लग रहे थे नागा चैतन्य ने अपनी दादा की विशाल प्रतिमा के सामने शोभिता के साथ साथ फेरे लिए इस भव्य शादी के मौके पर अन्नपूर्णा स्टूडियोज को एक मंदिर का लुक देकर सजाया गया था जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं 4 दिसंबर को रात 8:1 बजे शुभ मुहूर्त के साथ इनकी विवाह संपन्न हुआ समारोह में करीब 400 मेहमान शामिल हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता धुवाला की शादी में आए मेहमानों में एनटीआर रामचरण अलू अर्जुन और उपासना कोनी ढेला के साथ-साथ महेश बाबू और नमृता शिरोडकर भी शामिल हुए थे बताया जा रहा है कि चैतन्य और शोभिता अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करते हुए शादी के बाद की रस्मों के तहत आशीर्वाद लेने के लिए या तो तिरुपति बालाजी मंदिर या फिर श्री शैलम मंदिर जाएंगे.

Leave a Comment