अक्षय की जिस फिल्म को सुपरहिट करवाया गोविंदा ने उसकी सीक्वल से गोविंदा को किया आउट..

गोविंदा अक्षय कुमार परेश रावल स्टारिंग फिल्म भागम भाग टू बनने जा रही है भागम भाग फिल्म सुपरहिट फिल्म थी और आज भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसे फि तो लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं और यह फिल्म सभी को हंसाती है प्रियदर्शन ने जो कॉमेडी इस फिल्म में भर भर के डाली वह आज भी ताजा है और लोगों को पसंद आती है और इसी बीच इस खबर का आना कि भागम भाग टू बन रही है.

यह तो किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं लेकिन यह सेलिब्रेशन थोड़ा फीका हो रहा है क्योंकि भागम भाग टू को लेकर अपडेट आ रही है कि फिल्म का जो चाम थे गोविंदा वो इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं है इनफैक्ट गोविंदा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में यह बात कंफर्म की है उन्होंने कहा है कि मेरे बारे में खबरें आ रही हैं मीडिया में कि मैं भागम भाग टू कर रहा हूं मैं पार्टनर टू कर रहा हूं लेकिन आपको बता दूं कि इन किसी भी फिल्मों का मुझे ऑफर नहीं आया है ना मुझे यह फिल्म किसी ने ऑफर की है ना ही मेरे साथ बैठकर किसी ने डिस्कशन किया है.

कि हम आपके रोल को लेकर सोच रहे हैं भागम भाग टू में तो ऐसे में गोविंदा ने क्लियर कर दिया है कि वह भागम भाग टू का हिस्सा नहीं है हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा शो में भी पहुंचे थे और शो के खत्म होने पर गोविंदा ने अपनी आने वाली फिल्में अनाउंस की थी उन्होंने तीन फिल्मों के नाम लिए थे उनमें से भागम भाग टू का नाम नहीं था तो यह चीज कंफर्म हो गई है कि भागम भाग टू में गोविंदा तो नहीं है.

अब लोगों को यह इंतजार है कि क्या भागम भाग टू की पूरी ही टीम चेंज की गई गई है या सिर्फ गोविंदा इस फिल्म का हिस्सा नहीं है क्या अक्षय कुमार परेश रावल फिर भी इस फिल्म में नजर आएंगे यह बात लोगों की क्यूरियोसिटी बढ़ा रही है अक्षय कुमार ने भी भागम भाग टू को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है आपको बता दें कि भागम भाग टू के मेकर्स ने यह बात कंफर्म की है कि वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग हो गई है और जल्द ही फिल्म की कास्टिंग अनाउंस की जाएगी.

Leave a Comment