इंडस्ट्री में ‘दम मारो दम’, ‘धोबी घाट’, ‘आरक्षण’, ‘बागी 2’, ‘छिछोरे’ और ‘दरबार’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर 28 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। हम किसी और की नहीं बल्कि प्रतीक बब्बर की बात कर रहे हैं। 28 नवंबर के प्रतीक बब्बर 38 साल के हो जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि प्रतीक ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अपनी मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के निधन से वो इस कदर टूट गए थे एक्टर ड्रग और नशे के आदी हो गए थे। मां के दुःख में प्रतीक अपने पिता राज बब्बर से नफरत करने लगे थे। प्रतीक बब्बर के सुपरस्टार का फ्लॉप बेटा भी बोला जाने लगा था। पिता से नफरत का असर कुछ ऐसा हुआ कि प्रतीक ने अपने नाम के आगे से पिता का सरनेम तक हटा लिया था।
प्रतीक बब्बर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक बच्चे को जब सबसे ज्यादा मां की जरूरत होती है उस वक्त प्रतीक ने अपनी मां को खो दिया था। एक्टर की मां का बचपन में ही सिर से साया उठ गया था। प्रतीक का जन्म 28 नवंबर 1986 को हुआ था जन्म के कुछ दिनों बाद उनकी मां का 31 साल की उम्र में निधन हो गया था। प्रतीक को जन्म के बाद उनकी मां स्मिता के एक के बाद एक अंग फेल होते गए और इन्फेक्शन बढ़ने लगा था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था।
मां के निधन के बाद प्रतीक बब्बर को उनकी नानी मां ने संभाला था। मां की मौत के बाद उनके साथ देने के लिए कोई बचा नहीं था और एक्टर खुद को अकेला महसूस करने लगे थे। मां के मौत का सदमा इस कदर लगा था कि उनको ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी। एक्टर खुद को सम्भाल नहीं पा रहे प्रतीक की लाइफ में एक ऐसा भी वक्त आ चुका है जब वो बिना उस लत के बिना वो रह नहीं पाते थे। इस बुरी लत के कारण उनकी नानी भी इस दुनिया से चली गई। नानी के जाने के बाद प्रतीक को दो बार रिहैब सेंटर भेजा गया तब जाकर उन्हें इस लत से छुटकारा मिला।
प्रतीक बब्बर को जब पहली बार रिहैब सेंटर भेजा गया तब वो मात्र 12 साल के थे। 12 साल की उम्र में वो ड्रग्स के बगैर रह ही नहीं पाते थे। रिहैब जाने के बाद उनकी हालत सुधरी थी। मां के निधन ने प्रतीक को सिर्फ ड्रग्स ही नहीं बल्कि अपने पिता से भी नफरत का रिश्ता जोड़ दिया था। अपने पिता से वो दूर होने लगे थे। वो अपने पिता से नाराज रहने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक ने मीडिया को दिए कई इंटरव्यू में किया है। पिता से इस कदर दूरी बढ़ गई थी कि एक्टर ने अपने नाम के आगे से बब्बर सरनेम हटा दिया था। कुछ सालों बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया प्रतीक के उनके पिता के साथ रिश्ते बेहतर हो गए थे।
प्रतीक बब्बर ने फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने ‘धोबी घाट’, ‘दम मारों दम’, ‘आरक्षण’, ‘बागी 2’, ‘मुल्क’ और ‘द पावर’ जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा प्रतीक टीवी और वेब सीरीज में भी एक्टिंग का कमाल दिखाया है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में प्रतीक बब्बर विलेन के रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘लॉकडाउन इंडिया’ में भी प्रतीक बब्बर नजर आने वाले हैं। अरशद सैयद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ में प्रतीक, तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।