बेटी के पापा बन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं रणवीर सिंह दो महीने की दुआ ने बदल दी सिंबा की जिंदगी पहली बार दीपिका के डियर हस्बैंड ने की अपने प्रिंसेस को लेकर बात जमाने के आगे राजकुमारी के खोले हैं कई राज अब जैसा कि सभी जानते हैं कि बीटाउन की रामलीला की जोड़ी यानी कि द मोस्ट अडोरेबले कपल दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह ने शादी के 6 साल बाद इस 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी का वेलकम किया था कपल ने अपनी नन्ही बेटी का नाम दुआ रखा है हां बस फैंस को अभी अपनी राजकुमारी का चेहरा नहीं दिखाया है.
तो अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणवीर ने पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है जिसमें उन्होंने अपनी लाडली दुआ को लेकर भी कई बातें बताई हैं दरअसल बीते दिनों ही रणवीर दीपिका अपनी सिक्स्थ वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई से बाहर गांव रवाना हो गए थे तब दीपिका अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आई थी यह पहला मौका था जब दीव पीर को अपनी प्रिंसेस के साथ पब्लिकली देखा गया था तो अब जिस इवेंट में रणवीर शामिल हुए उसमें उन्होंने कहा वो बेता खुशी जो मैं अभी महसूस कर रहा हूं काश मेरे पास बताने के लिए शब्द होते.
लेकिन किसी भी भाषा में ऐसे शब्द नहीं जो उे बयां कर सके यह जादू की तरह है मैं बेहद एक्साइटेड हूं रणवीर सिंह ने आगे कहा दुख होता है तो किसी से शेयर कर तो खत्म हो जाता है पर अगर आप खुश होते हैं तो किसी के साथ इसे शेयर करते हैं तो खुशी दोगुनी हो जाती है अब बेटी के बारे में यूं बात करते हुए रणवीर की खुशी रो के नहीं रुक रही थी एक्टर किस तरह बात करने से यह साफ जाहिर हो गया था कि दुआ के आने के बाद उनकी लाइफ में कई सारे बदलाव आए हैं आपको बता दें कि रणवीर दीपिका ने इटली के ले कोमो में 14 नवंबर 20188 को कोकनी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी.
शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 6 सालों तक डेट भी किया था तो तीन दिन पहले ही रणवीर सिंह और का पादुकोन की शादी की छठी सालगिरा थी कपल के लिए सालगिरा बेहद खास रही क्योंकि इस सालगिरा पर उनकी बेटी दुआ पादुकोन सिंह भी उनके साथ मौजूद थी जिनका जन्म इसी साल गणेश उत्सव के मौके पर 8 सितंबर को हुआ है शादी के 6 साल बाद दीपवीर की जोड़ी दो से तीन हुई है.
और कपल एक बेटी का पेरेंट बना है वहीं बीते दिनों दिवाली के शुभ मौके पर कपल ने अपनी राजकुमारी का नाम भी दुनिया को बताया था दिवाली के दिन दीपिका और रणवीर ने दुआ की पहली झलक भी दिखाई थी गुलाबी सूट पहने दुआ के पैर इस तस्वीर में देखने को मिले थे जिसे देख फैंस सुपर क्रेजी भी हो गए थे हां बस अभी फैंस को दीपिका रणवीर की लाडली की झलक देखने को नहीं मिल पाई है फैंस बस इसी इंतजार में है कि कपल कब और कैसे अपनी बेटी के चेहरे का दीदार दुनिया को करवाता है.