सुनील शेट्टीने महल जैसे घर से की थी बेटी अथिया की दामाद केएल राहुल संग विदाई..

महल जैसे आलीशान घर से सुनील शेट्टी ने की थी बेटी अथिया की विदाई लाडली के फेरों के लिए दुल्हन की तरह सजा था अन्ना का खंडाला वाला बंगला कभी कोड़ियं के दाम में सुनील ने खरीदी थी बंजर जमीन तो जहां सुनील शेटी ने खड़ा कर दिया महल जैसा घर एक बार फिर बॉलीवुड की अन्ना के करोड़ों के फार्म हाउस की तस्वीरें हो रही हैं वायरल क्रिकेटर के एल राहुल और बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के लिए आज आज का दिन बेहद खास है.

और हो भी क्यों ना आखिर आज केएल राहुल की खूबसूरत पत्नी और सुनील शेट्टी की इकलौती लाडली अथिया शेट्टी का जन्मदिन जो है 32 जन्मदिन पर अथिया को पापा सुनील और पति केएल राहुल दोनों से ही खास अंदाज में बधाइयां भी मिली है जहां सुनील नथिया के जन्मदिन पर उनकी बचपन की कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें गोल्डन मेमोरीज को याद दिलाया है तो वहीं केल राहुल ने भी अथिया की बबले पिक्चर्स को शेयर कर बीवी को विश किया है हालांकि अथिया को मिल रहे जन्मदिन की इन बधाइयों के बीच उनके उस वेडिंग वेन्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर फिर से जोर शोरों से हो रही है.

जहां डेढ़ साल पहले बारात लेकर पहुंचे थे क्रिकेटर केएल राहुल और जहां से अन्ना ने की थी इकलौती और लाली बेटी की विदाई यानी सुनील शेट्टी का खंडाला वाला वो बंगला जिसे खूबसूरती कारीगरी और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ नमूना कहा जाता है तो आज आपको एक बार फिर सुनील के खंडाला वाले बंगले जहान के वर्चुअल टूर पर ले चलते हैं सुनील का यह घर 19 साल पुराना है खास बात तो यह है कि 6200 स्क्वायर फीट में बने इस बंगले को पूरी तरह से तैयार होने में 5 साल का वक्त लगा था.

सुनील का यह लविश होम खंडाला में एक हरी बरी पहाड़ी के टॉप पर बसा हुआ है चारों तरफ से हरे भरे पेड़ पौधों से घिरा सुनील का जहान इतना भव्य और शानदार है कि किसी का भी मन वहीं बस जाने का करेगा उनके इस घर में पांच बेडरूम है आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि सुनील के इस घर में एक ऐसी बालकनी भी है जिसकी छत कार की सनरूफ की तरह खुलती है सुनील के खंडाला होम का लिविंग रूम भी बेहद शानदार है.

वुडन कलर मार्बल फ्लोरिंग वाला लिविंग रूम बेहद खुला और बड़ा है इस एरिया को सजाने के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के बेहद भव्य स्टैचू की मदद भी ली है दुनिया भर से लाए गए महंगे और लग्जरी शो पीस को सुनील ने अपने इस हॉलीडे होम में सजाया है लिविंग रूम से ही सीढ़ियां ऊपर के फ्लोर तक जाती हैं जहां इनके शानदार बेडरूम बने हुए हैं सीढ़ियों की बगल में आपको एक बड़ा सा रॉक भी देखने को मिलेगा सुनील ने अपने इस घर में जिम एरिया थिएटर एरिया प्राइवेट स्विमिंग पूल एरिया भी बनवाया हुआ है.

सुनील ने अपने इस घर को नेचुरल और ट्राइबल थीम के अकॉर्डिंग सजाया है घर की एंट्री भी बेहद शानदार है जहां एक छोटी सी नहर बनाई गई है नीचे से बहता पानी झड़ने का इफेक्ट देता है उस नहर के ऊपर बने लकड़ी के पुल से घर में एंट्री की जाती है सुनील का घर अंदर से जितना खूबसूरत है उतना ही बाहर से भी उनके बंगले का गार्डन एरिया भी गजब का दिखता है इस गार्डन की शोभा बढ़ाता है.

भगवान बुद्ध का यह बड़ा सा स्टैचू इसके अलावा यहां आपको शेर और भगवान शिव की बड़ी-बड़ी मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी जो इस गार्डन को आर्टिस्टिक लुक देता है बताया जाता है कि सुनील के इस घर को डिजाइन करने में 5 साल का वक्त लगा था उनके इस घर में विंड मिल और सोलर एनर्जी सिस्टम भी लगा हुआ है.

Leave a Comment