हमारे देश में हमेशा से एक बहस रहती है कि पैसा कमाना अच्छी बात है या नहीं यह जो मोह माया है यह आपको अर्जित करनी चाहिए या इसका त्याग कर देना चाहिए इसलिए अब आपको मशहूर कथावाचक जया किशोरी से जुड़े एक विवाद के बारे में बताएंगे और यह विवाद एक बहुत महंगे हैंडबैग से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर हाल के दिनों में उनकी बड़ी आलोचना हो रही है जया किशोरी की एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है जिसमें वह एक रिपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं और उनके पास एक बहुत बड़े ब्रांड का एक हैंडबैग है.
और इस हैंडबैग को लेकर दो तरह के दावे किए गए पहला यह कि ये हैंडबैग चमड़े का बना हुआ है और जय किशोरी हमेशा से यह कहती हैं कि वो चमड़े का बैग यूज नहीं करती क्योंकि उनमें जानवरों की खाल का इस्तेमाल होता है और दूसरा जो शिकायत थी लोगों की वो यह थी कि यह बैग बड़ा महंगा है दूसरी शिकायत इसकी कीमत को लेकर है और कहा जा रहा है कि यह हैंडबैग क्रिस्टियन डिओर नाम की एक बहुत बड़ी कंपनी का है जिसकी कीमत दो से ढाई लाख रपए के बीच हो सकती है.
यह बैग बहुत महंगा है और आरोप ये लग रहे थे कि उन्होंने इस बैग पर अपना नाम लिखवाने के लिए इसे कस्टमाइज कराया और जब आप किसी प्रोडक्ट में अपने अनुसार कोई बदलाव कराते हैं तो उसके लिए आपको और पैसा देना पड़ता है जिससे उसकी कीमत और ज्यादा हो जाती है इसे लेकर सोशल मीडिया पर जय किशोरी की ट्रोलिंग शुरू हो गई लोग कहने लगे कि वह अपने प्रवचन में तो लोगों को मोह माया से दूर रहने की सलाह देती हैं.
और खुद महंगे महंगे बैग्स का इस्तेमाल करती हैं खुद उनका जो लाइफ स्टाइल है वह इतना शानदार है खुद वह इसी मोह माया का त्याग नहीं कर रही हैं और लोगों से कहती हैं कि इसका त्याग कर देना चाहिए जया किशोरी की उम्र सिर्फ 29 साल है और आज कई दिनों की ट्रोलिंग के बाल बाद जया किशोरी ने आज अपना जवाब भेजा है और उन्होंने यह कहा है कि अपने जीवन में उन्होंने कभी भी जानवर की से बने या लेदर के किसी बैग का इस्तेमाल नहीं किया.
और उनका यह बैग भी लेदर का नहीं है चमड़े का नहीं है और यह किसी जानवर की चमड़ी से नहीं बना है दूसरा उन्होंने आज यह कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने किसी प्रवचन में यह नहीं कहा कि मोह माया का त्याग कर देना चाहिए पैसा नहीं कमाना चाहिए या वह अपने निजी जीवन में मोह माया से दूर रहती हैं उनका यह कहना है कि वो एक आम लड़की है जैसे इस देश की कोई भी 29 साल की लड़की होगी वो भी वैसी ही है और उन्हें भी अच्छे कपड़े पहनने का शौक है अच्छे बैग्स रखने का शौक है और हर जीवन में जो हर अच्छी चीज मिल सकती है.
बाजार में वोह उन्हें उन्हें खरीदने का शौक है और इसलिए उन्होंने अपने लिए अच्छा बैग खरीदा है और वह चाहती हैं कि लोग मेहनत करें अपने लिए पैसा कमाए और वह भी ऐसा लाइफ स्टाइल रख सकते हैं मैं आपसे कभी नहीं कह रही कि आप पैसे मत कमाइए अरे सब मोह माया है सब त्याग दो हमने नहीं त्यागा तो हम आपको कैसे बोले सो आई हैव बीन वेरी क्लियर डे वन से कि पहला मैं कोई संत साधु साधवी नहीं हूं मैं एक नॉर्मल लड़की हूं नॉर्मल घर में रहती हूं.
परिवार के साथ रहती हूं आगे गृहस्थ जीवन पूर्ण रूप से जीना भी चाहती हूं परिवार है दोस्त है रिश्तेदार है जब खुशखबरी आती है तो हम सेलिब्रेट करते हैं एंजॉय भी करते हैं परिवार के साथ बाहर घूमने भी जाते हैं यानी एक नॉर्मल लाइफ जीते हैं और यह मैंने हमेशा से क्लियर रखा है मैंने कभी नहीं बोला मैं साधु या साधवी हूं या मैंने वैराग्य ले लिया है या किसी को लेना चाहिए हमें यह लगता है कि जया किशोरी की उम्र सिर्फ 29 वर्ष है.
उन्हें अकेले छोड़ देना चाहिए यह उनका जीवन है उन्हें तय कर देना करना चाहिए कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने हैं कौन सा बैग इस्तेमाल करना है उन्हें अपने जीवन में किन मूल्यों का को फॉलो करना है और वह अपना जीवन कैसे जीना चाहती और जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि जय किशोरी अपने निजी जीवन में कैसी हैं उनके विचार कैसे हैं विचारधारा कैसी है.
असल में यह सोशल मीडिया का जमाना है सोशल मीडिया पर लोग अचानक रातों-रात बहुत मशहूर हो जाते हैं उनकी फॉलोइंग बढ़ जाती है सोशल मीडिया का मतलब यह है कि आप किसी व्यक्ति का एक छोटा सा वीडियो देखते हैं बार-बार 1 मिनट 2 मिनट 3 मिनट के आप वीडियोस देखते हैं और आप फिर उन्हें फॉलो करने लगते हैं और इसके बाद फिर जब कहीं आपको ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति आपके हिसाब से काम नहीं कर रहा आपके हिसाब से नहीं आप निराश हो जाते.