सौतेली बेटी के आरोपों पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी..

चेहरे पर मुस्कान और जुड़े हुए हाथ कुछ इस अंदाज में परिवार समेत कैमरों के सामने आई रूपाली गांगुली सौतेली बेटी ने पिता की तीसरी बीवी पर उठाई उंगली तो घर में मुंह छिपाकर चुप नहीं बैठी रूपाली इशारों इशारों में रूपाली ने सौतेली बेटी तक पहुंचाया है जवाब जी हां अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस वक्त चौ तरफा विवादों से घिरी है बीते कुछ कुछ महीनों से रूपाली के कोस्टार्स उन पर अलग-अलग तरह के इल्जाम लगा रहे थे.

लेकिन इस बार एक्ट्रेस की निजी जिंदगी पर कीचड़ उछाला गया है वह भी किसी और ने नहीं बल्कि रूपाली के पति अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा वर्मा ने जैसा कि सब जानते हैं कि अश्विन वर्मा की दूसरी बीवी की बेटी ईशा ने अपनी सौतेली मां यानी रूपाली गांगुली पर बेहद शॉकिंग इल्जाम लगाए हैं ईशा का आरोप है कि रूपाली अश्विन को दवाइयां खिला आती थी मां के गहने चुराने उन्हें जान से मारने की धमकी देने और बाप बेटी के बीच दूरियां बढ़ाने के इल्जाम भी इशा ने रूपाली पर लगाए हैं.

इन तमाम आरोपों के चलते रूपाली गांगुली जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं सोशल मीडिया पर तो टीवी की सबसे बड़ी हीरोइन रूपाली को रातों-रात वैंप तक बता दिया गया है पूरे दिन अनुपमा के फैंस इन आरोपों पर एक्ट्रेस के बयान का इंतजार करते रहे एक शादीशुदा महिला का घर बर्बाद करने के आरोपों पर रूपाली ने अभी तक अपनी चुप्पी तो नहीं तोड़ी लेकिन हां बिना कुछ बोले ही अपना जवाब सौतेली बेटी ईशा और तमाम ट्रोलर्स तक जरूर पहुंचा दिया.

विवादों के बीच रूपाली गांगुली सोमवार रात फैमिली संग मूवी डेट पर निकली ई 24 ने रूपाली को पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ सिनेमा हॉल के बाहर स्पॉट किया कैमरो को स्माइलिंग पोस्ट देती रूपाली को देख कहीं से नहीं लग रहा था कि वह सौतेली बेटी ईशा के इल्जाम से पर निशान है या फिर आहत है ईशा के आरोपों की परवाह ना करते हुए रूपाली बेहद चिल मूड में नजर आई बेटे और पति के साथ रूपाली ने हाथ जोड़ते हुए कैमरा को पोज दिए.

तो पति के कंधे पर सिर रख रूपाली ने यह भी जता दिया कि उन्हें अपने पति और परिवार का पूरा पूरा सपोर्ट है उनका परिवार इस तरह के आरोपों से टूटने वाला नहीं है रूपाली के इस जचर को एक तरह से उनका जवाब माना जा रहा है जिसके जरिए अनुपमा एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली बेटी और ट्रॉल तक यह मैसेज पहुंचाया है कि उन्हें इन इल्जाम की कोई परवाह नहीं है वह अपने परिवार में बेहद खुश हैं.

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी उस वक्त विवादों का हिस्सा बन गई जब अश्विन की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा का एक 4 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें ईशा ने अपनी सौतेली मां रूपाली गांगुली को बेरहम बताते हुए कई शॉकिंग इल्जाम उन पर लगाए थे ईशा ने रूपाली पर अपने पिता के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर मां को धमकाने गहने चुराने और परिवार बर्बाद करने जैसे आरोप लगाए हैं ईशा ने रूपाली को एक कंट्रोलिंग इंसान भी बताया है.

Leave a Comment