पद्मभूषण से सम्मानित बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं उनकी हालत को लेकर एक-एक मिनट अहम है उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शारदा सिन्हा को लेकर उनका स्वास्थ्य अपडेट दिया है अंशुमन ने अपनी मां की हालत गंभीर बताते हुए सभी व्रतियों से छट मैया से प्रार्थना करने की अपील की है.
इसके साथ उनके बेटे ने छट से पहले अपना नया गाना दुखवा मिटाई इन छटी मैया रिलीज किया है आपको बता दें बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा को बीते 25 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने पर एम्स के कैंसर सेंटर मेडिकल ऑंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था मेडिकल ऑंकोलॉजी विभाग के डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है ऐसे में आइए जानते हैं उनकी फैमिली में कौन-कौन है.
इसके साथ ही आपको बताएंगे उनके पास कितनी संपत्ति है आपको बता दें शारदा सिन्हा 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के गांव हुलास में जन्मी थी जो कि सुपो डिस्ट्रिक्ट में आता है उनकी शादी ब्रज किशोर सिन्हा से हुई थी जिनका हाल ही में निधन हो चुका है शारदा सिन्हा के दो बच्चे हैं एक अंशुमन है जो अपनी मां के बारे में अपडेट दे रहे हैं साथ ही साथ उनकी एक बेटी भी है.
शारदा सिन्हा की बेटी का नाम वंदना सिन्हा है यह भी एक फोक सिंगर है अगर शारदा सिन्हा के नेटवर्क की बात करें तो शारदा सिन्हा के पास कुल 16 से 24 करोड़ रुपए की संपत्ति है आपको बता दें शारदा सिन्हा की पहचान मैथिली और भोजपुरी लोक गायिका की रही है शारदा सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 1971 मैथिली गाने द्वार के छे काई नेगा से की थी.