बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे ने हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत की है। इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू के बाद चंकी काफी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में चंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वीडियो में चंकी पांडे किसी शोरूम में हैं और वहां के कर्मचारी का कॉलर गुस्से से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं और फैंस इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई हर कोई जानना चाहता है, आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो की क्या है सच्चाई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘विरल भयानी’ और ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ ने चंकी पांडे का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ ने कैप्शन लिखा, ” हे भगवान! क्या चंकी पांडे गुस्से में हैं। ये कैमरे में कैद हो गया है।!” वहीं ‘विरल भयानी’ ने चंकी पांडे का विडियो शेयर करते हुए लिखा, “लीक: चंकी पांडे की तीखी आलोचना!” इस वीडियो को देखकर लोगों जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर को क्या हो गया है.
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चंकी पांडे दौड़ते हुए कर्मचारी के पास जाते हैं और उसका कॉलर पकड़ लेते हैं। चंकी के इस वीडियो को देखते हुए ये साफ पता चल रहा है कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। लेकिन चंकी कौन से प्रोजेक्ट या फिल्म और ऐड के लिए शूट कर रहे हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
चंकी पांडे के वायरल वीडियो पर फैंस भर-भर के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘150 रुपए कट ओवरएक्टिंग के’ दूसरे ने लिखा, ‘रील बना रहे होंगे’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐड की शूटिंग चल रही है।’ इसी तरह से लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। हालांकि चंकी पांडे के वायरल वीडियो की ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लोगों का यही मानना है कि एक्टर शूटिंग कर रहे हैं.