दीपिका पादुकोन ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी को नाम दिया दुआ दीपिका ने जैसे ही नाम अनाउंस किया सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका को कांग्रेचुलेशन करना शुरू कर दिया और फिल्म इंडस्ट्री वालों ने भी दीपिका ने बेटी का जो नाम रखा है दुआ उसकी तारीफ की लेकिन अब सोशल मीडिया पर दीपिका को लोग जज कर रहे हैं.
और दीपिका के साथ वही हुआ जो करीना पूर के साथ हुआ जब करीना ने सैफ के साथ शादी की थी और उन्होंने अपने बच्चों का नाम तैमूर और जहांगीर रखा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि हिंदू नाम रखने चाहिए थे एटलीस्ट करीना एक बच्चे का नाम तो हिंदू रिलीजन के अकॉर्डिंग रख ही सकती थी और अब दीपिका पादुकोन को भी लोग सोशल मीडिया पर इसी बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं लोग कह रहे हैं.
कि दुआ एक उर्दू वर्ड है नो डाउट ये वर्ड बहुत ज्यादा खूबसूरत है लेकिन दुआ का मतलब प्रार्थना होता है तो तुम अपनी बच्ची का नाम प्रार्थना भी रख ही सकती थी ना सोशल मीडिया पर अब लोगों ने दीपिका की दो चीजों को कनेक्ट करना शुरू कर दिया है एक तो जब वह सीआईए प्रोटेस्ट में गई थी तब भी उन्हें काफी नफरत से देखा गया था और अब उसके साथ ही उनकी बेटी का नाम दुआ इन दोनों पॉइंट्स को कनेक्ट करके अब लोग कह रहे हैं.
दीपिका पादुकोन तो बॉलीवुड को इस्लामिक हुड बनाना चाहती है यह तो उर्दू वुड है वहीं एक यूजर ने कहा तुम किस तरह के हिंदू हो अपने बच्चे का नाम तुम उर्दू वर्ड पे रखते हो तो एक ने कहा कि दीपिका पादुकोन कितनी गिर गई है उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोन है और उन्होंने अपनी बच्ची को दुआ नाम दिया है सोशल मीडिया पर लोग अब दीपिका को उनकी बेटी के नाम के लिए जज कर रहे हैं.
वहीं कई लोगों ने कहा है कि अब सेलिब्रिटीज को उनके बच्चे के नाम रखने की भी फ्रीडम नहीं है ये एक इमोशन होता है और यह पेरेंट्स का डिसीजन है कि उन्हें अपने बच्चे को क्या नाम देना है लेकिन देश के अंदर धर्म से रिलेटेड चीजें इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अब नाम तक जज करने लगे हैं.