अमिताभ बच्चन ने दिवाली विश की सोशल मीडिया से तो लोगों ने उन्हें हैप्पी दिवाली बिग बी की जगह ट्रोल कर डाला आखिर अमिताभ बच्चन की दिवाली वाली पोस्ट क्यों वायरल हुई और क्यों लोगों ने उन्हें ट्रोल किया चलिए मैं आपको बताती हूं आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली जोर-शोर से सेलिब्रेट की गई अमिताभ बच्चन भी अपनी वाइफ जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ जुहू में नजर आए.
जब वह अपने घर से निकलकर दिवाली पार्टी में जा रहे थे हालांकि इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय नजर नहीं आई और ना ही अभिषेक बच्चन नजर आए यही कारण है कि लोगों को लग रहा है परिवार में फूट पड़ गई है और बच्चन परिवार अलग थलग हो गया है इनफैक्ट हर साल बच्चन परिवार दिवाली की एक फोटो शेयर करता है और सभी साथ मिलकर जिस तरह से दिवाली मनाते हैं.
उसी की एक जलक सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार शेयर करता है लेकिन कल बिग बी अमिताभ बच्चन की तरफ से या बच्चन परिवार की तरफ से से कोई भी फैमिली फोटो नहीं आई इस बात ने ऐश्वर्या और अभिषेक के सेपरेशन के रूमर्स को और ज्यादा बढ़ावा दे दिया और हद तो तब हो गई जब अमिताभ बच्चन ने दिवाली विश किया लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल कर डाला और कहा कि सर आप बहुत भेदभाव करते हैं.
अपनी बेटी को इतना प्यार करते हैं लेकिन बहू को अलग कर दिया है कई लोगों ने यह भी कहा कि आपकी बहू का भी आज बर्थडे है उसे भी एक विश कर देते एक बर्थडे विश तो वो भी डिजर्व करती है आपको बता दें कि ऐश्वर्या का 54 फर्स्ट बर्थडे गया लेकिन अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के बर्थडे को लेकर एक पोस्ट तक नहीं की.