महज 22 की उम्र में टीवी की झांसी की रानी ने पूरा किया अपना सबसे महंगा सपना सिटी ऑफ ड्रीम्स में अनुष्का सेद ने खरीदा करोड़ों का शियाना धनतेरस से ठीक पहले मम्मी पापा संग नए घर में किया गृह प्रवेश तो तस्वीरें दिखाकर फैंस के संग खुशियां की शेयर जी हां जिस उम्र में यंगस्टर्स अपना फ्यूचर और करियर प्लान करने में बिजी होते हैं उसी उम्र में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने अपना नया घर खरीद लिया है.
वो भी अपनी खुद की कमाई से और पूरे धूमधाम से अपने न्यू होम स्वीट होम में गृह प्रवेश भी कर लिया है आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में अनुष्का ने नया घर खरीदने की गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की थी हालांकि उस वक्त अनुष्का का फ्लैट अंडर कंस्ट्रक्शन था जो कि अब ऑलमोस्ट बनकर रेडी हो चुका है अपने नए घर में गृह प्रवेश करने का दिवाली से ज्यादा शुभ मौका भला और क्या हो सकता था.
तो शुभ काम में देरी ना करते हुए अनुष्का ने धनतेरस से ठीक एक दिन पहले अपने नए घर में पूरे रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश किया जिसकी झलक आप इन फोटोज में देख सकते हैं इन फोटोज में अनुष्का अपने मम्मी पापा और दादा के साथ घर में एंट्री करती हुई दिख रही हैं सभी ने हाथों में पूजा का सामान पकड़ा हुआ है गृह प्रवेश के मौके पर घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा और हवन भी करवाया गया था.
अनुष्का सत्यनारायण भगवान से आशीर्वाद लेती दिख रही हैं तो यहां वह हवन कुंड में घी डालती नजर आ रही हैं अनुष्का ने घर की बालकनी से भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां से मुंबई शहर का भव्य नजारा दिखता है पूरा शहर अनुष्का की बालकनी से देखा जा सकता है जानकारी के मुताबिक अनुष्का ने बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर घर खरीदा है हालांकि अनुष्का के घर का इंटीरियर और फिनिशिंग का काम अभी भी थोड़ा सा बाकी है उम्मीद है.
नए साल से पहले अनुष्का अपने इस नए घर में शिफ्ट हो जाएंगी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है गृह प्रवेश नई शुरुआत नया घर आपके आशीर्वाद की जरूरत है ओम नमः शिवाय अनुष्का के नए घर में गृह प्रवेश की झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि 22 साल के अनुष्का सेन रांची की रहने वाली हैं और बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनका परिवार बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था साल 2009 में अनुष्का ने बतौर चाइल्ड एक्टर टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल यहां मैं घर-घर खेली से की थी.
इसके अलावा वह देवों के देव महादेव बालवीर झांसी की रानी और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं 22 साल की उम्र में ही अनुष्का टीवी की दुनिया का पॉपुलर फेस बन चुकी हैं नए घर से पहले अनुष्का ने साल 2020 में एक लिमिटेड एडिशन थी जो कि उनकी पहली लगजरी कार थी.