सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च पर करीना ने ऐसी क्या बात कह दी कि वह बुरी तरह ट्रोल हो गई आपको बता दें कि सिंघम अगेन फिल्म जो है वो रामायण के तर्ज पर है फिल्म के ट्रेलर में भगवान श्री राम सीता माता और रावण की बातें होती नजर आई कई डायलॉग्स भी थे.
ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के दौरान करीना ने खुद को सीता माता से कंपेयर कर लिया करीना ने कहा रामायण में सीता ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता अब लोग कह रहे हैं कि करीना का खुद को माता सीता से कंपेयर करना बेवकूफी भरा था.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि करीना खुद नवाब की बेगम बनी है वह अपने आप को सीता कैसे कह सकती है कई लोगों ने करीना पर यह भी आरोप लगाया कि तुम अब अपना धर्म बदल चुकी हो इसलिए माता सीता का तो नाम भी मत लेना वहीं कई लोगों ने कहा कि करीना ने माता सीता का अपमान किया है सिर्फ सीता बोला है सीता जी या माता सीता बोलना चाहिए था.