राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई है इस फिल्म पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है और इस फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया गया है राइटर गुल बानो ने कहा है कि यह कांसेप्ट मेरा है.
2015 में राइटर्स एसोसिएशन के माध्यम से मैंने इस कहानी को कॉपीराइट करवाया था और तब इस फिल्म का नाम रखा था सेक्स है तो लाइफ है यह कहानी एक कपल के बारे में थी जो अपनी प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड करते हैं और फिर उस वीडियो की डीवीडी मिस्प्लेस हो जाती है.
और सभी तरफ फिर केस होता है 2015 में कहानी रजिस्टर हुई थी संजय तिवारी बनाने वाले थे लेकिन किसी वजह से यह फिल्म बन नहीं पाई बट हाल ही में जब विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का ट्रेलर हमने देखा तो हमने पाया कि यह तो हमारी कहानी को हूबहू कॉपी किया गया है.
ऐसे में हमने फिल्म के जितने भी मेकर्स हैं उन्हें लीगल नोटिस भेजा है आपको बता दें कि इस फिल्म से कुछ बड़ बड़े नाम जुड़े हैं टी सीरीज और एकता कपूर दोनों ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है ऐसे में टी सीरीज को भी नोटिस गया है और एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शंस को भी नोटिस गया है.