सलमान खान के लिए एक किस्सा बहुत मशहूर है कि सलमान खान की शादी के कार्ड्स छप चुके थे लेकिन उनकी यह शादी नहीं हो पाई अब सलमान की इस शादी का किस्सा एकदम खुल्लम खुला सामने आया है कि आखिर किस वजह से सलमान की शादी टूटी कार्ड छपने के बावजूद क्यों यह शादी नहीं हो पाई और सलमान आज तक कवा रहे हैं यह बात तब की है जब सलमान खान संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे संगीता बिजलानी के साथ ही वह शादी करने वाले थे और संगीता के साथ शादी के उनके कार्ड्स भी छप चुके थे तभी सलमान खान ने टू टाइमिंग शुरू कर दी.
एक तरफ वह संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे संगीता बिजलानी के साथ शादी करने के वादे कर चुके थे कार्ड छप चुके थे परिवार वाले सीरियस थे और सेम टाइम पर सलमान खान सोमी अली से अफेयर में थे सोमी अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह सलमान के पास ही एक बिल्डिंग में रहा करती थी और इस बिल्डिंग में सलमान अक्सर स उन्हें मिलने आया करते थे लेकिन एक दिन संगीता बिजलानी ने इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया सोमी अली ने कहा कि सलमान सुबह 45 बजे अक्सर मेरी बिल्डिंग में आया करते थे.
वो सीडियो के या लिफ्ट के रास्ते से नहीं बल्कि पाइप से चढ़कर वो मेरे फ्लैट तक आते थे और खिड़की के रस्ते वो अंदर आया करते थे तब मेरे बिल्डिंग के वॉचमैन को भी पता था कि सलमान चोरी चुपके मुझसे मिलने आते हैं संगीता बिजलानी को शक हो रहा था कि सलमान खान का कहीं और चक्कर चल रहा है यही कारण है कि वो वो सलमान पर नजर रख रही थी एक दिन सलमान से गलती यह हो गई कि वो मिडनाइट में सोमी अली के घर जाने के बजाय सुबह के 10 बजे सोमी अली के घर चले गए ये वो वक्त था जब संगीता बिजलानी अचानक से सोमी अली के घर आई.
सोमी अली और सलमान खान लिविंग एरिया में थे वो दोनों बात कर रहे थे और संगीता बिजलानी ने सलमान खान से पूछा कि अभी का अभी चूज करो या तो मैं या ये सलमान खान ने सोमी अली को कहा कि मैं 10 मिनट में आता हूं तो सोमी अली ने कहा कि तुम्हें जितना टाइम चाहिए उतना लो और जो भी है क्लियर कर लो सोमी अली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि सलमान वाकई में 10 मिनट में वापस आ गए.
और बाद में मुझे पता चला कि सलमान और संगीता बिजलानी की शादी कैंसिल हो गई है तो कुछ इस तरीके से सोमी अली की वजह से संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी नहीं हो पाई और सलमान आज तक कमारे रह गए हालांकि आगे चलकर सोमी अली के साथ भी यही चीज हुई सलमान और सोमी अली जब वो लिविन में थे तब सलमान ऐश्वर्या राइ के साथ अफेयर कर रहे थे.