अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं लेकिन दोनों ही बच्चों के बीच एज गैप बहुत ज्यादा है ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय की वाइफ ट्विंगल खन्ना सेकंड बेबी को प्लान करने से पहले बहुत सोच विचार में थी और सेकंड बेबी प्लान करने से पहले उन्होंने अक्षय कुमार से बात करके उनसे कुछ प्रॉमिस और कुछ वादे करवाए थे ट्विंकल खन्ना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन वादों का खुलासा किया है लेकिन ट्विंकल ने जो वादे बताए हैं.
उसे देखकर लगता है कि अक्षय वह वादे कब के भूल चुके हैं और प्रॉमिस को तोड़ चुके हैं ट्विंकल खन्ना ने बताया कि सेकंड बेबी वह चाहती थी लेकिन अक्षय कुमार से इससे पहले कुछ कमिटमेंट्स चाहती थी यह कमिटमेंट्स उनकी फिल्मों को लेकर थे ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शर्तें रखी थी कि वह अब बेहूदा फिल्में नहीं करेंगे वो जितनी भी फिल्में करेंगे सेंसिबल फिल्में होगी और अपनी फिल्मों से एक संदेश देंगे और इसी शर्त के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों का चयन करना बहुत ध्यान से शुरू कर दिया.
वो पहले बिना सिर पैर की फिल्में कर रहे थे लेकिन नितारा के लिए उन्होंने अलग तरह की फिल्में करनी शुरू की 2012 में ट्विंकल खन्ना ने नितारा को जन्म दिया हालांकि नितारा के जन्म के कुछ ही समय बाद अक्षय कुमार अपना यह पूरा वादा भूल गए और फिर से बिना सिर पैर वाली फिल्में करने लगे जिसमें हाउसफुल फोर जैसी फिल्म शामिल है आप बताइए कि अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म आपको बिना सिर पैर वाली में जय कर.