आयुष्मान का भाई होने के बाद भी स्टेज से उतरा सबके आगे किया शर्मिंदा…

फिल्म इंडस्ट्री में कई बार ऐसा होता है कि किसी भी फिल्म का जो लीड हीरो होता है वो सपोर्टिंग कास्ट के साथ पोज नहीं करना चाहता है वह अपनी एक सेपरेट इमेज मीडिया के बीच ले जाना चाहता है यही कारण है कि सपोर्टिंग कास्ट के साथ वह किसी इवेंट में भी नहीं खड़ा होना चाहता है ऐसा ही कुछ बताया है अपार शक्ति खुराना ने अपार शक्ति खुराना जिन्होंने स्त्री फिल्म में शानदार काम किया है स्त्री फिल्म सक्सेसफुल हो रही है आयुष्मान खुराना के वह भाई है.

उन्होंने अपने ने लेटेस्ट इंटरव्यू में यह शॉकिंग खुलासा किया उन्होंने बताया कि उन्होंने एक फिल्म की थी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट होने वाला था इस इवेंट के लिए उन्हें भी बुलाया गया था अपार शक्ति ने कहा कि वह उस वक्त अमृतसर में शूट कर रहे थे और वहां से स्पेशली उन्होंने छुट्टी लेकर इस इवेंट के लिए मुंबई की फ्लाइट ली वह मुंबई पहुंचे इवेंट पर भी गए वो स्टेज के बिल्कुल साइड में खड़े थे और ट्रेलर लॉन्च शुरू होने ही वाला था कि उससे 3 मिनट पहले फिल्म के लीड एक्टर की पीआर टीम अपार शक्ति खुराना के पास आई और उन्हें कहती है.

कि आप इस वक्त हमें स्टेज पर नहीं चाहिए जो लीड एक्टर है उनका यह फैसला है कि आपको सेपरेटली इंट्रोड्यूस किया जाए अपार शक्ति खुराना को बहुत अजीब लगा था वोह पूरी तरह ड्रेस अप होकर आए थे और पूरी टीम के साथ खड़े थे लेकिन उन्हें साइडलाइन किया गया व चीज उन्हें चुभी अपार शक्ति ने बताया कि वह इंतजार करते रहे कि कब मेन और लीड एक्टर जो है उनका पूरा मीडिया इंटरेक्शन खत्म हो तो उसके बाद अपार शक्ति खुराना जाए.

लेकिन अपार शक्ति का कहना है कि लीड एक्टर और उन्हें ही मीडिया के साथ इतना टाइम लग गया कि जब लीड एक्टर स्टेज से उतरा तो सारे लोग वहां से चले गए और अपार शक्ति के पास ना ऑडियंस थी ना ही बोलने को कुछ था यह उनके लिए काफी शॉकिंग इंसिडेंट था सोशल मीडिया पर अब लोग अपारशक्ति खुराना की इस बात की चर्चा कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किस एक्टर ने इस तरह का व्यवहार अपार शक्ति खुरा ना के साथ किया होगा क्योंकि अपारशक्ति खुराना ने चंद ही फिल्में की है तो बहुत आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन अपारशक्ति को लेकर इनसिक्योर हो सकता है.

सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि एक्टर और कोई नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन है कार्तिक आर्यन के साथ लुक्का चुपी फिल्म का हिस्सा थे अपार शक्ति खुराना जब अपार शक्ति खुराना अपनी एक फिल्म की शूटिंग अमृतसर में कर रहे थे और सेम टाइम पर लुका चुपी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था लोगों ने यह तक जासूसी करके निकाल लिया कि हां ट्रेलर लॉन्च में अपार शक्ति खुराना स्टेज पर नजर नहीं आए थे.

Leave a Comment