15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ था उसके कुछ ही घंटों बाद पैदा हुई थी राखी मजूमदार राखी की फैमिली बांग्लादेश से बिलोंग करती थी जहां पर उनके पिता झूठ का बिजनेस करते थे लेकिन पार्टीशन के दौरान राखी का पूरा परिवार बंगाल आ गया क्योंकि जगह चेंज हुई थी राखी के पिता को फिर से बिजनेस सेट करना पड़ प रहा था इसमें काफी दिक्कतें आई थी यही कारण है कि राखी की जल्द ही शादी करवा दी गई राखी ने 16 साल की उम्र में परिवार के कहने पर अजय विश्वास के साथ शादी की थी अजय विश्वास एक जर्नलिस्ट थे.
और डायरेक्टर थे लेकिन राखी की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली ना राखी को समझती और ना ही वह अजय विश्वास के परिवार में एडजस्ट कर पाई यही कारण है कि 63 में राखी की पहली शादी हुई थी और 65 में व अजय से डिवोर्स लेकर सेपरेट हो गई और इसके बाद राखी ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया इस दौरान राखी ने कुछ बंगाली फिल्मों में काम किया और तभी उन्हें फिल्म ऑफर हुई जीवन मृत्यु ताराचंद बडजात्या जो राजश्री के मालिक हैं वो यह फिल्म बना रहे थे और उन्होंने राखी को धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में कास्ट किया था.
यह फिल्म सुपर हिट रही और इस फिल्म का गाना जिलमिल सितारों का आंगन होगा यह गाना भी बहुत फेमस हुआ था और राखी और धर्मेंद्र की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया था लेकिन राखी के लिए यह फिल्म करना आसान नहीं रहा इस फिल्म के दौरान डायरेक्टर ने राखी को सेट पर थप्पड़ जड़ दिया था कहते हैं कि सत्यन बोस इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे और राखी एक सीन को कर नहीं पा रही थी बार-बार समझाने पर भी जब राखी से वो सीन नहीं हो रहा था तो गुस्से में आकर सत्यन बोस ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था राखी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म की थी.
मेहनत करी थप्पड़ खाई लेकिन उस सब का रिजल्ट मिला कि फिल्म सक्सेसफुल हुई और बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक खूबसूरत चेहरा मिल गया एक और नई एक्ट्रेस मिल गई ये फिल्म इतनी बड़ी सक्सेसफुल हुई कि राखी को अपनी अगली फिल्मों के लिए सेकंड हाईएस्ट प्राइस ऑफर होने लगी उस दौर में अगर बात करें तो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस थी मुमताज शर्मिला टैगोर और आशा पारक और ये एक्ट्रेसेस सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही थी इधर राखी को पहली ही फिल्म के बाद इनके बराबरी की फीस ऑफर होने लगी थी.
कहते तो यह भी है कि राखी ने सबसे पहली फिल्म शर्मीली साइन की थी लेकिन रिलीज जीवन मृत्यु पहले हुई खैर रीजन जो भी रहा होगा जीवन मृत्यु उनके लिए अच्छी रही और इसके बाद राखी को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा उन्हें शानदार फिल्में ऑफर होने लगी इनफैक्ट उन्होंने जब फिल्म की दाग इस फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर नजर आई थी और इस फिल्म के बाद क्रिटिक्स ने कहा था कि राखी ने शर्मिला टैगोर को भी ओवर शाइन किया है इस फिल्म में.