पिछले कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर काफी शॉकिंग खबरें आई है और अब इस शो पर आरोप लगा है कि यह शो टाइम टाइम पर एक विशेष समुदाय को टारगेट कर चुका है इस शो के एक पुराने एपिसोड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस एपिसोड की थीम थी कि गोकुलधाम सोसाइटी का हर एक मेंबर अपने ट्रेडिशनल में देखा जा सकता है कि बबिता अपने ट्रेडिशनल डि ड्रेस अप हुई है वहीं जेठालाल और दया बैन भी अपने ट्रेडिशनल से गुजराती वेशभूषा में नजर आए हैं लेकिन पीछे अब्दुल बैठा है और अब्दुल जो है वह जोकर बना हुआ है.
अब सोशल मीडिया पर यही फोटो वायरल हो रही है और लोग यह कह रहे हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के इस एपिसोड में जब सबको अपने ट्रेडिशनल से ड्रेस अप होना था तो फिर इन्होंने अब्दुल को जोकर बना क्यों दिखाया क्या इस एपिसोड के जरिए वो एक विशेष समुदाय को टारगेट कर रहे थे क्योंकि इस किरदार का नाम अब्दुल है इसीलिए उसे जोकर बनाया गया है एक यूजर ने कहा कि यह लोग अपने इसी तरह के बेहूदा आइडिया से शुरू से ही अब्दुल का मजाक उड़ाते रहे हैं.
अपने शो में लोगों ने यह भी नोटिस किया कि इनिशियली तो ये अब्दुल को स्कल कैप पहने दिखाया करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से ना स्कल कैप है और ना ही वैसा मैनरिज्म है तो एक यूजर ने कहा लगता है यह अब्दुल को अभय बनाने के रास्ते पर है उसका धर्म परिवर्तन कराएंगे कुछ इस तरह से लोगों ने इस एपिसोड पर अपनी भड़ास निकाली है ये बहुत ही हिडन थिंग्स हैं जो पहले लोग नोटिस नहीं करते थे.
क्योंकि पहले यह शो सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी के लिए जाना जाता था लेकिन जैसे-जैसे इस शो को लेकर कंट्रोवर्सीज लोगों के सामने आई तो असित मोदी और उनकी पूरी टीम से पर्दा उठता गया और लोग अब यह बारीकी की चीजें भी नोटिस कर रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से लोगों को एंटरटेन करता आया है शो का टारगेट सिर्फ एंटरटेनमेंट होना चाहिए इस तरह से कटाक कसना नहीं.