अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्य नवेली ने हाल ही में अपने करियर से रिलेटेड एक अच्छी न्यूज़ लोगों के साथ शेयर की उन्होंने बताया कि उनका आईआईएम में सिलेक्शन हो गया है और जल्द ही वह अपने बिजनेस प्रोग्राम की पढ़ाई शुरू करेगी बेस्ट फैकल्टीज के साथ जहां अक्सर स्टार किड्स अब्रॉड जाते हैं पढ़ने के लिए वहीं नाव्यानगर स्कूल में एडमिशन लिया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जज कर दिया कई लोगों का कहना है कि नाव्यानगर अपने नाना का इन्फ्लुएंस और पैसा यूज करके इस बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया है.
लेकिन अब जो लोग नाव्य नवेली को ट्रोल कर रहे हैं इस चीज के लिए उन पर भड़के हैं आईआईएम के टीचर्स आईआईएम की कई फैकल्टीज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बताया है कि आईआईएम में पैसों से एडमिशन नहीं होता है यहां पर एडमिशन टेस्ट देना पड़ता है फिर इंटरव्यू का राउंड होता है और उसके बाद ही एडमिशन होता है नाव्य नवेली ने ना सिर्फ ये इंटरव्यू क्लियर किया बल्कि उन्होंने एडमिशन टेस्ट के लिए भी हार्ड और मेहनत की है और अच्छी ग्रेड्स के साथ वह पास हुई है इसीलिए वह आईआईएम में सेलेक्ट हुई है.
आईआईएम की एक टीचर ने कहा कि जहां एक तरफ कई इंडियन स्टूडेंट्स जो बड़ी फैमिलीज से आते हैं पैसे वाले परिवारों से आते हैं वह बाहर पढ़ने चले जाते हैं ऐसे में नाव्यानगर कायम की है इससे मोटिवेट होने के बजाय लोग अब इसी पर सवाल उठा रहे हैं इस दोहरी मानसिकता के साथ हम हमारे देश के इंस्टीट्यूट्स को कैसे आगे बढ़ाएं आईआईएम अहमदाबाद में हाल ही में एडमिशन होने के बाद नाव्य नवेली ने वहां की तस्वीरें शेयर की थी.
और सोशल मीडिया पर भी आईआईएम का बहुत प्रचार किया यही कारण है कि लोगों को लगा कि नाव्याने पीआर एक्टिविटी है जिसके तहत नाव्याने ये पिक्चर्स शेयर की है लेकिन अब खुद टीचर्स कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है उन्होंने इस बिजनेस स्कूल में एडमिशन पाने के लिए एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर किया है और उसके बाद ही उन्हें एडमिशन दिया गया है प्योर मेरिट बेसिस पर.