कपूर खानदान के चुराग को अपने सपनों की राजकुमारी मिल गई है करीना रणबीर के भाई और आल्या के देवर अपने घर दुल्हनियां लेकर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर कपूर खानदान की होने वाली नई बहू की तस्वीरें वायरल हो गई हैं एक्ट्रेस तारा सुतारिया से रिश्ता तोड़ने के बाद करीना और रणवीर के भाई आदर जैन ने सगाई कर ली है.
आदर अलखा आडवाणी को अपना हमसफर बनाने जा रहे हैं उन्होंने समुंदर किनारे गुलाब के फूलों से बने दिल के बीचोबीच घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया वायरल हो रही हैं आदर जैन की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं नीला समंदर और ढलती हुई शाम का खूबसूरत नजारा तस्वीरों में दिख रहा है कि घुटनों पर बैठे आदर आलेखा को प्रपोज कर रहे हैं तस्वीरों में आलेखा इमोशनल नजर आ रही हैं बैकग्राउंड में लिखा हुआ है मैरी मी दोनों की सगाई की फोटोज वायरल हो रही हैं इससे पहले आदर ने तारा सुतारिया को डेट किया था लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
आदर जैन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है मेरा पहला क्रश मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरी अब और हमेशा आदर जैन करीना और रणबीर की सगी बुआ रीमा जैन के बेटे हैं आदर ने इससे पहले तारा सुतारिया को डेट किया था दोनों लंबे समय तक रिलेशन में थे तारा कई बार कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में शामिल हुई थी लेकिन फिर अचानक दोनों ने ब्रेकअप कर लिया ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी वजह कभी सामने नहीं आई अब फिलहाल अलेका अडवाणी कपूर खानदान की नई बहू बनने जा रही हैं.