रूड खड़ूस चिड़चिड़ी जया बच्चन के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर इसी तरह के कमेंट्स आते हैं लेकिन आज जया बच्चन की एक ऐसी वीडियो मैं आपको बताऊंगी जिसके बाद आप खुद यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि वाकई में जया बच्चन का दिल बहुत पत्थर का है और बहुत कुछ बर्दाश्त करके वो इस जिंदगी में आगे बढ़ी है.
इस मुकाम तक पहुंची है इन दिनों जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है यह वीडियो एक अवार्ड फंक्शन का है यह अवार्ड फंक्शन हुआ तो 2015 में था लेकिन अचानक से 2024 में यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन के साथ अवार्ड फंक्शन में बैठी है और जया और अमिताभ से कुछ ही चेयर्स दूर रेखा भी बैठी है इसी बीच अमिताभ बच्चन का नाम अनाउंस होता है उन्हें पीकू फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर का अवार्ड दिया जाता है अवार्ड लेने के लिए अमिताभ बच्चन इधर स्टेज पर जाते हैं.
और उधर रे खा जो अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाती है खुशी से उछल पड़ती है वह अपनी सीट से खड़ी होकर जया बच्चन के पास जाती है और जया बच्चन को हक कर लेती है जया बच्चन ने रेखा को बहुत प्यार से हक किया रेखा के साथ बात भी की और तो और रेखा उसके बाद वहां से जाती भी नहीं है जब तक बिग बी अमिताभ बच्चन स्टेज पर खड़े होकर अपनी स्पीच दे रहे होते हैं अवार्ड लेने के बाद तब तक रेखा जया बच्चन के पास खड़ी-खड़ी तालियां बजाती है और का जोश बढ़ाती है इस वीडियो में जय बच्चन के चेहरे पर जरा भी दिक्कत जरा भी गुस्सा नजर नहीं आया और इसी वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि जानते हुए कि एक टाइम पर रेखा की वजह से अमिताभ ने जया पर चीट किया था.
जया बच्चन ने रेखा के साथ उस सिचुएशन को जिस तरह से हैंडल किया उसके लिए उन्हें हैट्स ऑफ बहुत कम लेडीज हैं जो इस तरह का स्वभाव रख सकती है और जया बच्चन बहुत ही ज्यादा करेजियस है यही कारण है कि अमिताभ के पूरे एंपायर को जया बच्चन ने बहुत अच्छे से हैंडल किया बच्चन फैमिली में बहुत सारे टफ दौर आए लेकिन इस टफ दौर से जया बच्चन ने ही उन्हें निकाला है क्योंकि अमिताभ बच्चन तो हमेशा अपने काम में बिजी रहे हैं उनके पास ये सब चीजें हैंडल करने के लिए टाइम नहीं था पीछे की सारी चीजें जया बच्चन ने ही हैंडल की.