टीवी इंडस्ट्री से इस वक्त बुरी खबर आ रही है कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल के एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है वह 88 साल की थी आशा ने बीते साल रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष में माता शबरी का रोल निभाया था फिल्म की रिलीज के दौरान वह चार बार गिर गई थी पिछले साल से ही वह बिस्तर पर थी बिस्तर पर रहते हुए ही उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए आशा ने 13 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
उन्हें फिल्मों और टीवी शोज में मा और दादी के किरदार के लिए जाना जाता था उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दो दिशाएं में भी काम किया था इसके अलावा वह मुझे कुछ कहना है प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में नजर आई थी उन्होंने मन की आवाज प्रतिज्ञा और कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शोज में भी काम किया था.
आशा ने अपने चार दशक के करियर में करीब 40 फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया आशा ने स्टार परिवार अवार्ड्स में फेवरेट बुजुर्ग अवार्ड अपने नाम भी किया था आशा की मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह आशा को अपने चरणों में स्थान दे.