अब आएगा मजा! यशराज बैनर के साथ फिर सनी और शाहरुख आ सकते है नजर…

यशराज बैनर की धूम फ्रेंचाइजी से आप भी वाकिफ होंगे और इस फ्रेंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेंट को लेकर एक लंबे समय से चर्चाओं का केंद्र हमें देखने को मिला इस फ्रेंचाइजी का यह मतलब होता है कि विलन ही हीरो का काम करता है और जैसे कि आप सभी जानते हैं कि फिल्म के पहले भाग में जॉन अब्राहम ने चोर की भूमिका निभाई थी और उनके इस किरदार की खूब चर्चाएं हुई और दूसरे भाग में रितिक रोशन ने भी अपने एक्टिंग स्किल से लोगों की वाहवा ही बटोरी इसी कड़ी में तीसरी फ्रेंचाइजी में आमिर खान ने चोर बनकर सभी लोगों को हैरान कर दिया लेकिन चो चौथे भाग में आखिरकार किस कलाकार की एंट्री होगी इस बात को भी लेकर खूब चर्चाएं की जा रही है.

लेकिन इसी कड़ी में धूम फोर को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आए जिसमें यह बताया गया है कि सनी पाजी की भी एंट्री यशराज बैनर की इस बड़ी फिल्म के साथ हो सकता है वैसे इस खबर को आगे बताने से पहले हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि सनी पाजी का 36 काकड़ा यशराज बैनर के साथ है और ऐसे में यह ही रहेगी क्योंकि सनी पाजी ने कसम खाके रखी हुई है कि वो यशराज बैनर के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे अगर धूम फोर का भी उन्हें ऑफर आता है तब भी वो इस ऑफर को ठुकरा देंगे आइए चलिए जानते हैं कि धूम फोर को लेकर क्या अपडेट है अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म होने वाली है धूम फोर और इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच में जबरदस्त हाइप भी बरकरार है बताना चाहेंगे कि 2004 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिल फिल्म धूम बॉक्स उस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

और इस फिल्म के पहले भाग में जहां जॉन अब्राहम नजर आए थे तो दूसरी और दूसरे भाग में ऋतिक रोशन ने इस फिल्म की कमान संभाली थी धूम थ में आमिर खान ने डबल रोल किया था और विलन का रोल निभाकर सभी को हैरान कर दिया था वहीं अब फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि धूम फोर में आखिरकार विलन का रोल कौन सा स्टार निभाएगा बीते दिनों कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यशराज बैनर के तले बन रही धूम फर में विलन का किरदार एक्टस शाहरुख खान निभाएंगे वहीं अभी इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो धूम फोर के लिए मेकर शाहरुख खान के साथ-साथ रणबीर कपूर को भी विलन के रोल में कास्ट करने के लिए विचार कर रहे हैं.

वहीं इस फिल्म में जहां कुछ फैंस शाहरुख खान तो वहीं रणवीर कपूर को विलन के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं t पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं आखिर वह कौन से स्टार को धूम फोर में विलन के रोल में देखना चाहते हैं एक यूजर ने लिखा है यशराज फिल्म प्रभास और रणवीर कपूर को धूम फ्रेंचाइजी में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इसी कड़ी में लोगों का यह भी मानना है कि पुलिस के किरदार के लिए सनी देवल से बेस्ट कोई भी नहीं रहेगा अगर शाहरुख खान यशराज बैनर की चौथी इंस्टॉलमेंट धूम फॉर्म में बतौर विलन का किरदार निभाते हैं तो दूसरी ओर अभिषेक बच्चन की जगह सनी देवल को लेना चाहिए और शाहरुख और सनी देवल के बीच में जुगलबंदी धूम फोर के माध्यम से देखने लायक हो.

Leave a Comment