58 करोड़ के फ्रॉड में फसे अरशद वारसी और उनकी वाइफ, एक साल के लिए किया बैन दोनों को।

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गुरेटी को शेयर मार्केट ने बैन कर दिया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने कुछ शेयर्स के प्राइस फ्रॉड तरीके से बढ़ाए और जब वो प्राइसेस बढ़े तो उन्होंने अपने शेयर्स को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी कि सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर एक साल के लिए यह बैन लगाया है।

अर्षद वारसी ने 2022 में साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर्स ₹5.55 में खरीदे थे। अरशद वारसी पर आरोप है कि उन्होंने साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर्स की झूठी तारीफ की। उन शेयर्स को लेकर भ्रमक वीडियोस बनाई जिससे लोग पागल बने और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर में इन्वेस्ट किया। यह शेयर 20 मई 2022 को ₹5.55 था। लेकिन इसके बीच अरशद वारसी और कुछ और इन्फ्लुएंसर्स इस शेयर को लेकर इस कंपनी को लेकर बढ़ा चढ़ाकर बातें बताने लगे।

इस शेयर पर भ्रमक वीडियोस बनाने लगे। इन वीडियोस को देखकर जो ट्रेडर्स हैं वो इन्फ्लुएंस हुए और उन्होंने इस कंपनी के शेयर ज्यादा से ज्यादा खरीदे। शेयर्स की डिमांड बढ़ती गई और अगस्त 2022 में जो शेयर ₹5.50 का था उसकी कीमत ₹33.20 हो गई। जब टॉप पर यह शेयर आया तब अरशद वारसी, मारिया गुरेटी और बाकी जितने भी लोग थे इस शेयर के जो इस फ्रॉड का हिस्सा थे उन सभी ने अपने शेयर्स बेचने शुरू कर दिए और मुनाफा कमाया। जहां अरशद वारसी और उनकी पत्नी ने ₹1 करोड़ का मुनाफा कमाया। वहीं टोटल जितने भी लोग हैं उन्होंने इन टोटल ₹58 करोड़ का मुनाफा कमाया है।

अब सेबी ने यह सारा पैसा मांगा है। सूत समेत मांगा है। अर्षद वारसी और उनकी पत्नी पर 5-प लाख का जुर्माना भी लगाया है। और जिस शेयर के बारे में झूठी बातें करके उसको मार्केट में बड़ा बनाया था वह शेयर अब ₹5.75 में पड़ा है। जो इन्वेस्टर है उन्हें बुरी तरह चोट लगी है और उन्हें भारी नुकसान हुआ है। गलत और भ्रमक बातें करके शेयर की प्राइस बढ़ाने के आरोप में ही अरशद वारसी और उनकी पत्नी शेयर मार्केट से बाहर हुए

Leave a Comment